औरंगाबाद:जिले के पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी दीपक बरनवाल ने थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारी के साथ आपराधिक मामले को लेकर क्राइम मीटिंग की.
औरंगाबाद: एसपी दीपक बरनवाल ने सभी थानाध्यक्षों के साथ की मीटिंग, दिए कई निर्देश - औरंगाबाद में एसपी की मीटिंग
एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष से थाना में लंबित वांरट के निष्पादन और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की समीक्षा की गई.
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की समीक्षा
इस बैठक में जिले के एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ अनूप कुमार, दाउदनगर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकुमार तिवारी और जिले के सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे. एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष से थाना में लंबित वांरट के निष्पादन और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की समीक्षा की गई.
लंबित कांड को निष्पादन करने का निर्देश
दीपक बरनवाल ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रोफेशनल अपराधियों की जानकारी एकत्र कर उनकी हरकतों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही थाना में जितने भी लंबित कांड हैं, उसे त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है.