सोनाली और सृष्टि का नशा विरोधी गीत वायरल औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबादमें रफीगंज प्रखंड के ढोसिला पंचायत के खिरहिरी गांव की दो सगी बहनों 12 वर्षीय सोनाली राज और 10 वर्षीय कुमारी सृष्टि ने नशा विरोधी गीत गाकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उसके गीत के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर लगातार वायरल कर रही हैं. दोनों बहनों ने नशे में बर्बाद होते परिवार की व्यथा को गीत के माध्यम से प्रकट किया है. गीत का वीडियो वायरल होते ही लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Aurangabad News: सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी में थे नक्सली, हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
दोनों बहनों कर्णप्रिय गीत की हो रही तारीफ:दोनों बहनों कर्णप्रिय गीत लोगों को काफी भा रहा है. दोनों बहनों ने स्वरचित गीत के माध्यम से समाज मे संदेश दिया है कि शराब और अन्य नशा से समाज बर्बाद हो रहा है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है. जबकि इन पैसों से घर आसानी से चलाया जा सकता है. दोनों बहनों के माता-पिता कलावती देवी एवं श्याम पुजारी भी अपनी बेटी के गीत के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बेहद खुश हैं. लोग इनके गीत को बेहद पसंद कर रहे हैं.
"मेरी दोनों बेटी गीत के माध्यम से समाज को जागरुक कर ही है. मैं काफी खुश हैं. बिहार में शराबबंदी के बाद लोग शराब पी रहे हैं. मेरी दोनों बेटियों द्वारा गाये गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं."-श्याम पुजारी, पिता
लोगों को गीत से कर रहे हैं जागरूक:दोनों नीमा चर्तुभुज गांव के मिडिल स्कूल की छ्ठी कक्षा की छात्रा है. दोनों बहनें कहती हैं कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से आती है. मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों द्वारा नशा किये जाने का बुरा असर उनके बाल-बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ता है. इसी पर वे दोनों बहनें गीत गाकर लोगों से नशा से दूर रहने की अपील कर रही हैं. इनके गए गीत का असर भी समाज में दिखने लगा है. दूर दूर से लोग छात्राओं के घर जाकर शाबाशी भी दे रहे हैं.