बिहार

bihar

औरंगाबाद: आगजनी वाले इलाके में समाजसेवियों ने पहुंचाई लोगों को मदद, बांटा राशन

By

Published : May 12, 2020, 9:31 AM IST

कुटुंबा प्रखंड के गांव में अगलगी की घटना के बाद समाजसेवियों ने प्रभावित लोगों के बीच राशन और अन्य जरूरत की सामानों का वितरण किया. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

लोगों ने की जरूरतमंदों की मदद
लोगों ने की जरूरतमंदों की मदद

औरंगाबाद:जिले के कुटुंबा प्रखंड के पिपरा बगाही पंचायत के रतनुआ गांव में अगलगी की घटना से तकरबीन आधा दर्जन से अधिक लोग बेघर हो गए. उनके घरों के सारा सामान यहां तक कि राशन और ओढ़ने-बिछाने तक के सामान जलकर राख हो गए. ऐसे में उनकी मुसीबतों को कम करने के लिए समाजसेवियों की ओर से उन्हें राशन-पानी पहुंचाया गया.

जानकारी के मुताबिक रतनुआ गांव में रविवार की रात को भीषण अगलगी की घटना हुई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए थे. प्रभावितों के पास रहने और खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. सरकारी मदद में देर होने के कारण समाजसेवी संगठन आगे आये.

लोगों ने की जरूरतमंदों की मदद

दिया एक महीने का राशन
दरअसल, अम्बा सेवा समिति के सदस्यों ने अग्नि पीड़ितों के घर जाकर सहानुभूति जताई और एक महीने की राशन दिया. इसके अलावा उन्हें राहत किट भी उपलब्ध कराया. जिसमें तत्कालीन जरूरत के समान थे. बता दें कि कुटुंबा के पिपरा बगाही पंचायत के रतनुआ गांव निवासी बिरजू यादव, परशुराम यादव, बलराम यादव, दशरथ यादव सहित आधा दर्जन परिवार अगलगी की घटना से बेघर हो गए हैं. समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है इसलिए अम्बा सेवा समिति ने पीड़ित परिवारों की मदद की है. जरूरत पड़ने पर वे आगे भी ऐसे कार्यों के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details