बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मदनपुर में थवई नदी से एक शराब तस्कर गिरप्तार, 4 बाइक भी जब्त - पुलिस कार्रवाई

बिहार में शराब की तस्करी लगातार जारी है. औरंगाबाद के मदनपुर में पुलिस ने एक शख्स को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को देख कई लोग मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2021, 3:08 PM IST

औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र के थवई नदी के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते एक व्यक्ति को देसी शराब और 6 गैलन स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 4 बाइक भी जब्त की है. बताया जा रहा है कि पुलिस को आते देख कई अन्य लोग मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-टैंकलोरी में तहखाना और उसमें छिपा रखा था 25 लाख का शराब

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना के एसआई नरेंद्र प्रसाद ने छापेमारी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स के पास से 35 लीटर वाले 6 गैलन में 210 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. साथ ही चार बाइक जब्त की गई है. अन्य लोग फरार हो गए जिसकी तलाश की जा रही है.

कई लोग मौके से फरार
वहीं, इस मामले में सलैया थाना क्षेत्र के नथु बीघा गांव के बिंदेश्वर रिकियासन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य धंधेबाज फरार हो गए. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details