बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची आठ, 60 वर्षीय महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

जिले के 8 मरीजों में से 4 मरीज दूसरे राज्यों से आए हैं. वहीं, नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से 3 में कोरोना संक्रमण हुआ है. 60 वर्षीय महिला मरीज का पटना में पहले से ही इलाज चल रहा था.

aurangabad
औरंगाबाद

By

Published : Apr 30, 2020, 11:24 PM IST

औरंगाबाद:कोविड 19 बीमारी धीरे-धीरे बिहार में भी पैर जमाने लगा है. वहीं, जिले में कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कभी ग्रीन जोन कहा जाने वाला औरंगाबाद में एक सप्ताह में ही 8 मरीज हो गए हैं. बुधवार की रात्रि आयी रिपोर्ट में शहर के सतेंद्र नगर मोहल्ले की एक 60 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. इससे पहले 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला था. इसमें 4 मरीज दूसरे राज्य से वापस बिहार आए थे. जिले के तीन मरीज रोहतास के नारायण मेडिकल कॉलेज में अन्य बीमारी का इलाज कराने गए थे. जहां, कोरोना वायरस के चपेट में आ गए. ओबरा प्रखण्ड के चातर से गांव से एक और औरंगाबाद प्रखण्ड के जम्होर गांव के दो सगे भाई कोरोना कोविड से संक्रमित हो गए हैं. जबकि ये लोग किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने गए थे.

बाहर से आए लोगों कराएं कोरोना टेस्ट
सिविल सर्जन डॉ अकरम अली के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों और उनके सम्पर्क में आये लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. बावजूद इसके उन्हें एहतियातन घरों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली ने लोगों को सलाह दी है कि कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिखने पर सदर हॉस्पिटल में आकर तत्काल जांच कराएं और इस बीमारी से लड़ने में सरकार की मदद करें. अगर बाहर से कोई भी गांव या मोहल्ले में आता है तो उसे तत्काल जांच के लिए सदर हॉस्पिटल में भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details