बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, समर्थकों ने 150 घोड़ों से निकाला जुलूस - nomination in Aurangabad

औरंगाबाद में नामांकन के छठे दिन जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से 6 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. नामांकन से पहले लगभग डेढ़ सौ घोड़ों पर सवार लोगों ने जुलूस निकाला.

aurangabad
प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By

Published : Oct 6, 2020, 10:41 PM IST

औरंगाबाद:नामांकन दाखिल करने के छठे दिन जिले की विभिन्न विधानसभा से कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. ओबरा विधानसभा से जनाधिकार पार्टी से सुजीत कुमार और नवीनगर से जदयू से वीरेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया नामांकन
जिला जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि नामांकन के छठे दिन औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से दो निर्दलीय विनय कुमार सिंह और गिरीश नंदनी ने नामांकन दाखिल किया है. नवीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड से वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया.

समर्थकों ने निकाला जुलूस

2 अभ्यर्थियों ने किया पर्चा दाखिल
गोह विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. जिनमें निर्दलीय अभिराम प्रियदर्शी और अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी से ओम प्रकाश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. ओबरा विधानसभा से युवा उम्मीदवार और व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव ने जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से पर्चा दाखिल किया.

मतदाताओं को लुभाने का प्रयास
इस दौरान उनके समर्थन में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. नामांकन से पहले लगभग डेढ़ सौ घोड़ों पर सवार लोगों ने जुलूस निकाला और आम मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया.

दोनों प्रमुख गठबंधन फेल
चुन्नू यादव ने बताया कि बिहार में दोनों प्रमुख गठबंधन फेल है. इसलिए तीसरे मोर्चे के तौर पर उनका गठबंधन सामने आया है और अगली सरकार उन्हीं की बनेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. आने वाले 2 दिनों में प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार भी नामांकन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details