औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर एसडीओ सह मौलाबाग स्थित श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष कुमारी अनुपम सिंह ने सूर्यमंदिर परिसर में भीड़ जमा न हो इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया है. वहीं मौलाबाग मोड़ पर ड्रॉप गेट भी बनाया गया है. वहीं, प्रखंड कार्यालय परिसर जाने वाले रास्ते में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
औरंगबाद: दाउदनगर के सूर्य मंदिर परिसर में पसरा सन्नाटा, मंदिर गेट पर पुलिस तैनात - surya temple of aurangabad
दाउदनगर एसडीओ सह मौलाबाग स्थित श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष कुमारी अनुपम सिंह ने सूर्यमंदिर परिसर में भीड़ जमा न हो इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया है. वहीं, मौलाबाग मोड़ पर ड्रॉप गेट भी बनाया गया है. बता दें कि कोरोना गाइड लाइन के बाद मंदिर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: BIHAR CORONA UPDATE: हर घंटे 3 से अधिक मौत, 12,359 पॉजिटिव केस
वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिर को आम जन के लिए बंद रखा गया है. साथ ही मंदिर में शादी समारोह के आयोजन पर भी पाबंदी लगाई गयी है. इस बाबात पुलिस कर्मियों को मंदिर के गेट पर तैनात किया गया है. गर सूर्यमंदिर परिसर में कोई शादी संपन्न कराने आते हैं, तो उन्हें इस बात की जानकारी दी जा रही है कि, कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सूर्यमंदिर परिसर में शादी-विवाह एवं अन्य किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगी हुई है.