औरंगाबादःझारखंड चुनाव में जेडीयू सहयोगी पार्टी बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में है. जेडीयू के तमाम बड़े नेता झारखंड में पार्टी की तरफ से चुनावी कैंपेन में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए बीजेपी-जेडीयू के बीच रिश्तों में कड़वाहट आती जा रही है. हालांकि उद्योग मंत्री श्याम रजक ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए अटूट है. आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड से चुनाव प्रचार कर लौटने के क्रम में श्याम रजक ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2020 विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. नीतीश कुमार पर बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह के जोरदार हमले पर उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी को कुछ आशंका है तो अपने पार्टी फोरम में अपना बात रखनी चाहिए.