बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विशेष राज्य का दर्जा नारा नहीं संकल्प है, नीतीश के नेतृत्व में NDA लड़ेगा विधानसभा चुनाव' - bihar assembly election

झारखंड चुनाव के दौरान बीजेपी-जेडीयू के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि उद्योग मंत्री श्याम रजक ने संपष्ट किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.

उद्योग मंत्री श्याम रजक

By

Published : Nov 20, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 12:28 AM IST

औरंगाबादःझारखंड चुनाव में जेडीयू सहयोगी पार्टी बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में है. जेडीयू के तमाम बड़े नेता झारखंड में पार्टी की तरफ से चुनावी कैंपेन में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए बीजेपी-जेडीयू के बीच रिश्तों में कड़वाहट आती जा रही है. हालांकि उद्योग मंत्री श्याम रजक ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए अटूट है. आगामी विधानसभा चुनाव में सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

झारखंड से चुनाव प्रचार कर लौटने के क्रम में श्याम रजक ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2020 विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. नीतीश कुमार पर बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह के जोरदार हमले पर उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि यदि किसी को कुछ आशंका है तो अपने पार्टी फोरम में अपना बात रखनी चाहिए.

मीडिया से बातचीत करते उद्योग मंत्री श्याम रजक

यह भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने फिर दोहराया- NDA में बने कोआर्डिनेशन कमेटी

विशेष राज्य का दर्जा से होगा बिहार का विकास
वहीं, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात दोहरायी. उन्होंने कहा कि जेडीयू का विशेष राज्य के दर्जा पर स्टैंड क्लियर है. एनडीए सरकार में रहते हुए भी विशेष राज्य के दर्जा पर हमेशा हर फोरम पर उठाते रहे हैं. उद्योग मंत्री के मुताबिक विशेष विशेष राज्य का दर्जा नारा नहीं संकल्प है, इससे बिहार का सर्वांगिण विकास होगा. केंद्र सरकार से टैक्स में राहत मिलने से उद्योग-धंधे में वृद्धि होगी. विशेष राज्य दर्जा प्राप्त होने से उद्योग धंधे लगेंगे. बिहार में कानून-व्यवस्था स्थापित होने के साथ बिजली में भी सुधार हो गई है. इसलिए बिहार में लोग आकर व्यवसाय करना चाहते हैं.

सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी
Last Updated : Nov 21, 2019, 12:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details