औरंगाबाद: जिले में सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के छात्र श्वेताभ ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर ना सिर्फ अपने घर का नाम रोशन किया. बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है. श्वेताभ के इस कामयाबी पर उसके माता-पिता एवं भाई बहन को गर्व है.
औरंगाबाद: CBSE दसवीं की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक लाकर श्वेताभ बना जिला टॉपर - सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी
औरंगाबाद के सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के छात्र श्वेताभ ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर ना सिर्फ अपने घर का नाम रोशन किया. बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है. श्वेताभ के इस कामयाबी पर उसके माता-पिता एवं भाई बहन को गर्व है.
aurangabad
श्वेताभ के नंबर इस प्रकार है
इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर -97%
संस्कृत -100%
मैथमेटिक्स -100%
साइंस -98%
सोशल साइंस -100%
इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी -100% अंक प्राप्त किया है.
औरंगाबाद जिले के अभियंता पिता ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव तथा शिक्षा भारती श्रीवास्तव के बेटे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप शिक्षकों तथा अपने भाई बहनों को दी है. जिन्होंने इस सफलता को हासिल करने में उसका भरपूर सहयोग किया है. श्वेताभ की इच्छा है कि पहले आईआईटी कंप्लीट करें और फिर उसके बाद सिविल सर्विस में जाएंगे.
Last Updated : Aug 19, 2020, 4:23 PM IST