औरंगाबाद:अभी रबी फसल बुआई का सीजन चल रहा है लेकिनखाद की कमी ( Shortage Of Fertilizers In Aurangabad ) के कारण किसानों को काफी समस्या हो रही है. जहां सहकारी संस्थाओं में किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं खाद की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. 1200 के की जगह 1800 रुपये प्रति बोरे की दर से खाद बेची जा रही है.
इसे भी पढ़ें- किसानों को खाद के लिए अभी और करना होगा इंतजार, कृषि मंत्री ने कहा- कोरोना की वजह से हुई देरी
बाजार में खाद की उपलब्धता कम और उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही है. लंबी कतारों में घंटों तक खड़े रहने के बाद भी किसानों को निराशा हाथ लग रही है. जब वे घंटों इंतजार के बाद काउंटर पर पहुंच रहे हैं, तब स्टॉक ही खत्म हो जाता है.
किसान कहते हैं कि खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो उनसे किसान होने का प्रमाण देना पड़ रहा है. बिना प्रमाणपत्र खाद खरीदने आने पर अधिकारी फटकार भी लगा रहे हैं. बावजूद इनसब के किसान खाद की जद्दोजहद में लगे हैं.