बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: गाइडलाइन का उल्लंघन दुकानदारों को पड़ा भारी, कई दुकानों को किया गया सील - लॉकडाउन

लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में प्रशासन ने कई दुकानों को सील कर दिया है. बता दें कि कई दुकानदार लॉकडाउन को नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे थे. वहीं प्रशासन ने बगैर मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला.

दुकानों को सील करता प्रशासन
दुकानों को सील करता प्रशासन

By

Published : May 7, 2021, 3:35 PM IST

औरंगाबाद: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों में लॉकडाउनलगाया गया है. जिससे कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन कुछ लोग गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दुकानदार दुकानों को चोरी छिपे खोलकर दुकानदारी करने में जुटे हुए हैं. वहीं जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार कई दुकानों को सील कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: Lockdown उल्लंघन मामले में एक दर्जन दुकानों को किया गया सील

गाइडलाइन का पालन करने की अपील
प्रशासन के माध्यम से दुकान सील करने पर दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. बता दें कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आमलोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: प्रशासन ने चलाया सघन जांच अभियान, वसूला गया 5600 रुपये जुर्माना

दुकान सील
सीओ प्रेम कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर फेसर बाजार में एक कपड़ा व्यवसायी दुर्गा गुप्ता के दुकान को पुलिस ने सील कर दिया है. प्रेम कुमार ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर 11 बजे के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य दुकानों को लोगों से बंद करने की अपील की है.

धारा 144 लागू
इन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को गाइडलाइन के अनुसार ही खोलने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी जगह प्रभावी ढंग से धारा 144 का पालन कराया जा रहा है. उल्लंघन करने और बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अवहेलना करने वाले दुकानों और प्रतिष्ठानों को सील किया जा रहा है.

वसूला गया जुर्माना
फेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि मास्क जांच अभियान के तहत बिना मास्क के घूम रहे 23 लोगों से प्रति व्यक्ति 50 रुपये के हिसाब से 1150 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस मौके पर सशस्त्र बल के कई जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details