औरंगाबाद: जिले के फेसर थाना प्रभारी पर अवैध वसूली के आरोप के खिलाफ में दुकानदार आपस में भिड़ गए. सांसद और एसडीपीओ के प्रयास से मामले को शांत कराया गया. इनके प्रयास से दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दी.
दुकानदार कर रहे थे थानाध्यक्ष को हटाने की मांग
पिछले 2 दिनों से फेसर बाजार के दुकानदार वाहन चेकिंग और शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए बाजार बंद कर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर सांसद और विधायक ने दुकानदारों को काफी समझाया. लेकिन दुकानदारों ने दुकानें नहीं खोलीं.
यह भी पढ़ें:औरंगाबाद: शिल्पा ने गणित विषय से मगध यूनिवर्सिटी की पीजी की परीक्षा में किया टॉप
सांसद और एसडीपीओ ने कराया मामला शांत
फेसर थाना प्रभारी के खिलाफ में एसडीएम और एसडीपीओ मामले की जांच करने पहुचे थे. एसडीपीओ ने फेसर बाजार में जाकर दुकानदारों की समस्या सुनी. उसी समय दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. किसी तरह प्रशासन ने शांत करवाया और सांसद से बात कर दुकानदारों ने दुकानें खोल दीं.
पुलिस ने कराया मामला शांत औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में एसपी से बात कर जांच करने की बात उन्होंने कही है. एसपी के आश्वासन के बाद ही दुकानदारों को समझा-बुझाकर दुकान खुलवाया गया है.