बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर छापेमारी, एक दुकानदार गिरफ्तार और 2 दुकानें सील

औरंगाबाद में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर एक दुकानदार को गिरफ्तार और 2 दुकान को सील किया गया. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : May 12, 2020, 10:34 PM IST

औरंगाबाद: मंगलवार को जिले में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई. इस दौरान लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने 2 दुकानों को सील किया है. वहीं, दुकान मालिक को गिरफ्तार भी किया है.

कार्रवाई करने पहुंची पुलिस

छापेमारी के दौरान कार्रवाई
मंगलवार को छापेमारी के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के पास आलम फैंसी लेडीज सूट पीस और मैचिंग सेंटर नाम की दुकान खुली हुई पाई गई. इस दौरान दुकानदार ग्राहकों को समान बेच भी रहे था, जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. दुकानदार मो. हनीफ बड़गांव पंचायत के शाह मोहम्मदपुर शेरा बीघा का निवासी है.

2 कपड़ा दुकान सील
इसको लेकर रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया गया है. इसमें जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार कपड़ा दुकान का खुलना सख्त मना है. आदेश का उल्लंघन करने वाले कपड़ा दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी की गई. छापेमारी में एक मालिक और कपड़े की दो दुकानों को सील किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details