बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शिल्पा ने गणित विषय से मगध यूनिवर्सिटी की पीजी की परीक्षा में किया टॉप - Magadh University

छात्रा शिल्पा ने गणित विषय से मगध यूनिवर्सिटी की पीजी की परीक्षा में टॉप किया है. छात्रा की सफलता से पूरा परिवार खुश है. इससे जसोइया के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

टॉपर छात्रा
टॉपर छात्रा

By

Published : Apr 12, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 9:48 PM IST

औरंगाबाद:छात्रा शिल्पा ने अपनी प्रतिभा के दम पर औरंगाबाद का नाम रौशन किया है. शिल्पा ने गणित विषय से मगध यूनिवर्सिटी की पीजी की परीक्षा में टॉप किया है. छात्रा की सफलता से पूरा परिवार खुश है और जसोइया के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

बेटी की सफलता से परिवार हुआ खुश
औरंगाबाद मुख्यालय से सटे गांव जसोइया की शिल्पा ने मगध यूनिवर्सिटी की पीजी की परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है. शिल्पा ने गणित विषय से यह मुकाम हासिल किया है.

देखेंं वीडियो

पढ़ें:आरा के अभिषेक ने बनायी टॉप 5 में जगह, बनना चाहते हैं आईएएस

टॉपर छात्रा ने कहा- आगे करुंगी पीएचडी
टॉपर छात्रा शिल्पा ने कहा कि हमने गणित विषय से मगध यूनिवर्सिटी की पीजी में टॉप किया है. इसके लिए प्रोफेसर, माता और पिता से भरपूर सहयोग मिला. हमने कोचिंग के साथ-साथ स्वध्याय पर जोर दिया. तब जाकर यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने कहा कि मैं आगे गणित विषय से पीएचडी की पढ़ाई करनी है. मेरा लक्ष्य शिक्षक बनना है.

शिल्पा के माता-पिता का कहना है कि बेटी की सफलता से बहुत खुश हुए हैं. बेटी को आगे पढ़ाएंगे. हमारा परिवार पूरा आगे भी सहयोग करता रहेगा.

Last Updated : Apr 12, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details