पश्चिमी चंपारण:जिले के 9 विधानसभा सीटों में से 7 विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किए हैं. इन 7 सीटों पर बीजेपी ने एक भी ब्राह्मण समाज के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. इस कारण ब्राह्मण समाज के लोगें में आक्रोश है. सूत्रों की मानें तो ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी ने बेतिया के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा को इस बार बिहार बीजेपी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.
बिहार BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाएं गए शैलेंद्र मिश्रा, ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने की कोशिश - Bihar Election 2020
चुनाव को देखते हुए ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए शैलेंद्र मिश्रा को बिहार बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. जानकारी के अनुसार, जिले में एक भी ब्राह्मण को टिकट नहीं देने से ब्राह्मण समाज में नाराजगी चल रही थी. उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है.
पश्चिमी चंपारण में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. 3 विधानसभा सीटों पर जिसमें बेतिया, नौतन और चनपटिया में द्वितीय चरण में मतदान होना है. तो वहीं, तीसरे चरण में वाल्मीकि नगर, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, लौरिया और सिकटा विधानसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. बीजेपी ने 7 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारा हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव को देखते हुए ब्राह्मणों की नाराजगी दूर करने के लिए शैलेंद्र मिश्रा को बिहार बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. जानकारी के अनुसार जिले में एक भी ब्राह्मण को टिकट नहीं देने से ब्राह्मण समाज में नाराजगी चल रही थी. उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है.
क्या कहते हैं शैलेंद्र मिश्रा
पश्चिमी चंपारण जिले के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा को भाजपा ने बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. शैलेंद्र मिश्रा 1984 से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. भाजपा पंचायत अध्यक्ष से उन्होंने ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. शैलेंद्र मिश्रा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व को मैं धन्यवाद देता हूं और मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है मैं उसे अच्छी तरह से निभाऊंगा.