बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में कोरोना के 7 नए मरीजों की पुष्टि, कुल केस 102

औरंगाबाद में कोरोना वायरस के 7 नए मरीज मिले हैं. सभी को क्वारंटीन किया गया है. फिलहाल जिले में 102 पॉजिटिव मरीज हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jun 10, 2020, 10:37 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. औरंगाबाद में 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 102 हो गई है. फिलहाल, प्रशासन की टीम मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.

बता दें कि जिले में कुल 102 मरीज अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 62 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हुई. जबकि अभी 39 केस एक्टिव है. वहीं, संक्रमित सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सभी मरीज अलग-अलग राज्यों से सफर करके बिहार पहुंचे हैं. अभी सभी विभिन्न जगहों पर क्वारंटीन सेंटरों में रखे गए हैं.

औरंगाबाद सदर अस्पताल

बारुण प्रखंड के हैं चारों मरीज
मालूम हो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में चार बारुण प्रखंड के हैं. जिनमें से दो महिला और दो पुरुष हैं. इसके अलावा एक-एक मरीज कुटुंबा, औरंगाबाद सदर और गोह प्रखंड के रहने वाले हैं. इन सभी को क्वारंटीन सेंटरों पर अलग-अलग क्वारंटीन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details