औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया. नक्सल विरोधी अभियान(Anti Naxal Operation In Aurangabad) के तहत छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक, खाने-पीने के सामान, दवाइयां सहित कई सामग्री को जब्त (Security Forces Recovered Explosive From Naxalites) किया है. औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश थी, जिसे सर्च ऑपरेशन कर नाकाम कर दिया गया है. मामले में 43 लोगों के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
पढ़ें-एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
"गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया था. इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोट, हथियार, कारतूस सहित कई सामान बरामद किया गया है. मामले में 33 नामजद और 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है."-कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, औरंगाबाद
मदनपुर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाईःपुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा और 205 कोबरा वाहिनी कमानडेंट के नेतृत्व में की यह कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मदनपुर थाना अंतर्गत अजनवा पहाड़, कसमर स्थान, बनरता और निमिया बथान और इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी का सूचना मिली थी. इनपुट के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान औरंगाबाद, डिप्टी कमानडेंट, 205 कोबरा वाहिनी संजय बेलवाल, औरंगाबाद जिला पुलिस बल की टीम ने कार्रवाई में संयुक्त रूप से हिस्सा लिया.
आगे भी जारी रहेगा नक्सल विरोधी अभियानः नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च ऑपरेशन में मौके से माओवादियों के जीवन यापन की सामग्रियां, केन आईईडी 1 किलोग्राम क्षमता का, कोटेड तार, एक 303 राइफल, 315 राइफल और मैगजीन और 315 बोर का जिंदा कारतूस सहित कई सामान बरामद किया गया. विस्फोटक सामग्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. एसपी ने बताया कि इस अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने के लिए आगे लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा.
पढ़ें-लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश