औरंगाबाद: एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जिले के दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने दाउदनगर के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट तरार में चल रहे कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया.
कोविड केयर सेंटर का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण ये भी पढ़ें-RJD कार्यकर्ताओं ने किया लालू रसोई का शुभारंभ, कोरोना गाइडलाइन कीउड़ाईधज्जियां
स्टाफ उपस्थित मिले
एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में पूछताछ किया. चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी हासिल की. औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम ने बताया कि सभी मेडिकल स्टाफ उपस्थित पाये गये.
ये भी पढ़ें-पालीगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाया गया 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर
कोविड केयर सेंटर में दो मरीज भर्ती हैं जिनके बारे में चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि एडमिट मरीजों की स्थिति बेहतर है. साफ-सफाई भी संतोषप्रद पाया गया. एसडीओ ने आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिये.