औरंगाबाद: दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान दाउदनगर अनुमंडल ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्रियान्वयन को लेकर अनुमंडल के चारों प्रखंडों के लाभुकों के साथ चर्चा की गई. बता दें कि बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:समस्तीपुरः CM ग्रामीण परिवहन योजना के तहत पंचायतों में खरीदे जायेंगे 2-2 एंबुलेंस
ग्राम परिवहन योजना के बारे में दी गई जानकारी
इस बैठक में लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के बारे में बताया गया. एसडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत एंबुलेंस खरीदने के लिये दाउदनगर अनुमंडल में सात लाभुकों का चयन किया गया है. गोह, हसपुरा और ओबरा प्रखंडों से दो-दो लाभुकों का चयन किया गया है. जबकि दाउदनगर प्रखंड से एक लाभुक का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें:नालंदा: प्रत्येक प्रखंड में 2 लाभार्थी खरीद सकेंगे एंबुलेंस, 50 फीसदी तक मिलेगा अनुदान
एंबुलेंस खरीदारी करने की कही बात
एसडीओ ने कहा कि चयनित लाभुक मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द एंबुलेंस की खरीदारी करें. उन्हें एक लाख रुपया का अनुदान सरकार के माध्यम से दिया जायेगा. बैठक में औरंगाबाद के एक फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. हालांकि एसडीओ ने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि उसी फाइनेंस कंपनी के माध्यम से एंबुलेंस की खरीदारी की जाये. वे कही से भी एंबुलेंस की खरीदारी कर सकते हैं. बैठक में दाउदनगर के अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर बीडीओ जफर इमाम प्रमुख रुप से मौजूद रहे.