औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल के एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने शहर को कचरा और अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत उन्होंने नगर परिषद दाउदनगर में वार्ड पार्षद, नगर निगम, कार्यपालक अधिकारी और बीडीओ जफर इमाम के साथ बैठक की. इस बैटक में शहर को होली से पहले साफ करने का फैसला लिया गया. साथ ही एसडीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
औरंगाबाद: शहर की साफ-सफाई को लेकर SDM ने की बैठक, बोले- सड़क पर कचरा फेकने वाले पर होगी कार्रवाई - दाउदनगर अनुमंडल नगर परिषद
एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क पर कचरा फेंकने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.
![औरंगाबाद: शहर की साफ-सफाई को लेकर SDM ने की बैठक, बोले- सड़क पर कचरा फेकने वाले पर होगी कार्रवाई Aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6241215-thumbnail-3x2-ppp.jpg)
इस बैठक में अपनी रणनीति पर चर्चा करते हुए एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि इस कार्य के लिए उन्होंने दो तरह के टारगेट रखा है, पहला शार्ट टर्म और दूसरा लॉन्ग टर्म. शॉर्ट टर्म में जहां दुकानदारों और शहवासियों की ओर से सड़कों पर कचरा फेकने पर कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
सड़क पर कचरा नहीं फेंकने की अपील
नगर परिषद के कार्यपालक अकारी जमाल अख्तर से कहा कि लोगों से कचरा सड़क पर नहीं रखने को लेकर अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर को खूबसूरत बनाना है और स्वच्छ वातावरण में होली का त्यौहार मनाने का लक्ष्य रखा गया है.