औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में जिला जदयू का अंतर्कलह (JDU Infighting in Aurangabad) एक बार फिर उभरकर सामने आ गया. भंग हो चुकी जिला कार्यकारिणी को पुनर्गठित करने के लिये पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं से एक फॉर्मेट पर उनका मंतव्य लिया जा रहा था. सर्किट हाउस (Aurangabad Circuit House) में हो रही इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच जमकर गाली-गलौज तथा हाथापाई हो गई.
ये भी पढ़ें-पिता लालू के बहाने तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में किया तेजस्वी पर हमला
मामला कुछ इस हद बिगड़ गया कि जिला प्रशासन को इसमें दखल देना पड़ा. बलपूर्वक सभी को सर्किट हाउस से बाहर निकाला गया. औरंगाबाद के जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि- 'जिला प्रभारी डॉ. एल बी सिंह की अगुआई में यह बैठक चल रही थी जिसमें एक पक्ष से लगभग ढाई सौ की संख्या में वैसे लोग बिन बुलाये पहुंच गए थे जिनका जदयू से आज तक कोई सरोकार ही नहीं रहा है.'