औरंगाबाद:बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र भिवंडी मतदान स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्काउट गाइडों की सहभागिता हुई.
औरंगाबाद: स्काउट गाइड ने मतदाता को जागरुक करने का लिया संकल्प - औरंगाबाद
स्काउट गाइड द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र भिवंडी मतदान स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर सिंह, जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के रंगोली, पेंटिंग और स्लोगन लिखे गए. कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड पूनम कुमारी ने किया.
मतदाताओं को जागरुक करने की अपील
वहीं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने अपने संबोधन में मतदाता जागरूकता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने स्काउट गाइडों से अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील करने का अनुरोध किया. इस दौरान स्काउट गाइड ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया.