बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता लागू होने से आखिरी पड़ाव पर योजनाओं से महरूम रह गए लाभार्थी

वे लाभार्थी योजनाओं में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह गए, जिनका पहले से ही चयन हो चुका था.

समाहरणालय में आईं शिकायतें

By

Published : Apr 14, 2019, 12:37 PM IST

औरंगाबाद: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद कई सरकारी योजनाएं बीच में ही रुक गई. जिससे वे लाभार्थी योजनाओं में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह गए, जिनका पहले से ही चयन हो चुका था.

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव क्षेत्र औरंगाबाद में मतदान के दौरान घूमने से पता चला है कि बहुत जगह योजनाओं के लाभ से लोग वंचित रह गए. डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के कारण कई लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है.

राजीव रंजन महिवाल, डीएम औरंगाबाद

डीएम ने कहा कि कई जगह से कलेक्ट्रेट में इसकी शिकायतें आईं है. मतगणना के बाद आचार संहिता खत्म होते ही फिर से पुराने और नए चयनित लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

आचार संहिता के बाद मिल सकता है लाभ

नेताओं को भी मलाल
आचार संहिता लागू होने के बाद योजनाओं के रुकने से सरकारी तंत्र के लोगों को भी मलाल है. कई क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली समेत कई योजनाएं आखिरी पड़ाव पर थी लेकिन उनका लाभ नहीं मिलने से लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details