औरंगाबाद: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद कई सरकारी योजनाएं बीच में ही रुक गई. जिससे वे लाभार्थी योजनाओं में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह गए, जिनका पहले से ही चयन हो चुका था.
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव क्षेत्र औरंगाबाद में मतदान के दौरान घूमने से पता चला है कि बहुत जगह योजनाओं के लाभ से लोग वंचित रह गए. डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के कारण कई लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है.