बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में सरपंच की करंट लगने से दर्दनाक मौत.. गांव में पसरा मातम

औरंगाबाद में सरपंच की करंट लगने से मौत हो गई. जिले के अंजनवां गांव की घटना बताई जा रहा है. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

करंट लगने से सरपंच की मौत
करंट लगने से सरपंच की मौत

By

Published : Aug 25, 2022, 3:41 PM IST

औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में एक शख्स की करंट लगने से मौत (Sarpanch Died Due To Electrocution In Aurangabad) हो गई. जिले के मदनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के उत्तरी उमगा पंचायत के अंजनवां गांव में बिजली करंट की चपेट में आकर एक सरपंच की मौत हो गई. करंट लगने के बाद परिजनों ने सरपंच को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद (Sadar Hospital Aurangabad) में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद पूरे परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं पूरे प्रखण्ड में मातम पसर गया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी की खेत में बिजली तार की चपेट में आकर हलवाई की मौत

करंट लगने से सरपंच की मौत :मिली जानकारी के अनुसारमृतक मदनपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी उमगा पंचायत के अंजनवां गांव निवासी मुन्ना साव का 24 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार हैं. मृतक उत्तरी उमगा पंचायत का सरपंच थे. बताया जा रहा है कि मृतक आलोक गुरुवार की सुबह अपने गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित नहर पर बने मकान पर किसी काम से गया था और उसी जगह विद्युत करंट की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो देखा कि बेहोश पड़े हुए हैं. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन गंभीर हालत में चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

'नहर पर टेंट गोदाम का दुकान है, वहां पर गए थे. वहां पर अन्य सामान हैं. जहां पर तार गिरा था, उसमें लाइन था कि नहीं था, ये पता नहीं है. वहां पर गए तो देखा की उनको करंट लगा हुआ है. भाई बेहोश पड़ा हुआ था. अस्पताल लाए तो डॉक्टरों ने जवाब दे दिया.'- वीरेंद्र कुमार, मृतक का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details