बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजयुमो की बैठक में बोले संजय जायसवाल- 'संगठन की रीढ़ होते हैं कार्यकर्ता'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर आज बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमें विश्वास है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों की जिंदगी में परिवर्तन हो रहा है.

By

Published : Jul 31, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 8:58 PM IST

sanjay
sanjay

औरंगाबाद: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताया और कहा कि राजनीति में जनसेवा सबसे अहम है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, RCP सिंह ने दिया इस्तीफा

अपने संबोधन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को आज जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है.

देखें रिपोर्ट

संजय जायसवाल ने कहा कि आज विपक्ष के कुछ लोग भले ही अपनी अनाप-शनाप बातों से जनता को भ्रमित करने का प्रयास करे, लेकिन देश की जनता जान चुकी है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित और जनहित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. उनके द्वारा किए गए कार्यों से आज भारत की साख पूरे विश्व में बढ़ी है और अन्य कई देशों के लोग भी आशा भरी नजरों से भारत की ओर देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CAG रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, BJP ने कहा- लोक लेखा समिति करेगी विचार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों और उनके द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में लोगों को अवगत कराना चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि युवा मोर्चा कोविड काल के अलावे अन्य विषम परिस्थितियों में भी राज्य की जनता के साथ मजबूती से खड़ा रहा है.

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री जीवेश मिश्रा, मंत्री जनक राम, स्थानीय बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह और युवा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह समेत पार्टी के कई मौजूद थे.

Last Updated : Jul 31, 2021, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details