बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बिहार में पहली बार औरंगाबाद में ड्रोन से हो रहा सैनिटाइजेशन - औरंगाबाद में ड्रोन से सैनिटाइजेशन

बिहार में पहली बार औरंगाबाद में ड्रोन के जरिये सैनिटाइजेशन का कार्य हो रहा है. ड्रोन कोरोना फाइटर का कार्य कर रहा है. कोरोना के खिलाफ वैश्विक जंग में इस शहर को सैनिटाइज करने में ड्रोन की मदद ली जा रही है.

raw
raw

By

Published : May 14, 2021, 12:22 PM IST

औरंगाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणकी दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए बिहार में पहली बार औरंगाबाद में ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसकी शुरुआत औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने ड्रोन उड़ाकर की.

ये भी पढ़ें-बक्सर: संक्रमण से ठीक होने के 40 दिनों के बाद ले सकते हैं कोविड-19 का टीका

ड्रोन बना कोरोना फाइटर
ड्रोन कोरोना फाइटर का काम कर रहा है. कोरोना के खिलाफ वैश्विक जंग में यह शहर को सैनिटाइज करने के काम में लगा है. यह कार्य दक्षिण भारत की एक निजी कंपनी द्वारा स्थानीय भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह के सहयोग से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-शिवहर: सवेरा स्वयंसेवी संस्थान की पहल, जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक

ड्रोन से जरिए सैनिटाइजेशन
'औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. इन्हीं प्रयासों के तहत बिहार में पहली बार ड्रोन के माध्यम से औरंगाबाद शहर के सैनिटाइजेशन का कार्य हो रहा है. यह कार्य औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी शहरी इलाकों में कराया जायेगा. शुक्रवार से इसकी शुरूआत हो गयी है.' : सुशील कुमार सिंह, बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details