औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद में ओबरा थाना क्षेत्र के कारा बाजार में अवैध बालू से लदे बेलगाम ट्रैक्टर ने एक महिला शिक्षक को कुचल दिया. जिससे शिक्षका की मौके पर ही मौतहो गई. मृतका की पहचान बारुण प्रखंड के कल्याणपुर विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका सविता कुमारी के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
ये भी पढे़ंःहादसाः औरंगाबाद में पिकअप वैन पलटने से दबे मजदूर, 2 की मौत, 5 घायल
स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा ः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिले के बारुण प्रखंड के कल्याणपुर गांव में पदस्थापित महिला शिक्षक सविता कुमारी रोजाना की तरह शनिवार की सुबह भी सड़क के किनारे पैदल चलकर विद्यालय जा रही थी, तभी कारा बाजार पेट्रोल पंप के पास बालू लदा ओवरलोडेड ट्रैक्टर जो काफी तेज गति से जा रहा था, उनके ऊपर चढ़ गया. घटना के बाद चालक तुरंत ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. आस- पास के लोग महिला शिक्षिका को उठाकर हॉस्पिटल ले गए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जामः मृत शिक्षिका 37 वर्षीय सविता कुमारी रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी राजू प्रसाद की पत्नी थी. वह कारा में किराये के मकान में रहती थी. जहां से वह प्रतिदिन बारूण प्रखंड के कल्याणपुर ग्राम में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने जाती थीं. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कारा पेट्रोप पंप के समीप सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ-साथ परिजनों ने सड़क पर आगजनी भी की. इस संबंध में ओबरा थाना प्रभारी पंकज सैनी ने बताया कि इस घटना की पुलिस जांच कर रही है. दोषी चालक की गिरफ्तारी कर उस पर कार्रवाई की जाएगी.
"अवैध बालू लगा ट्रैक्टर दिन रात इसी रास्ते से ट्रैक्टर से जाता है. ट्रैक्टर चालक अत्यधिक रफ्तार में वाहन चलाते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है, लेकिन पुलिस इन पर रोक नहीं लगा पा रही है.बारुण थाना क्षेत्र में हर दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों से बालू का अवैध परिवहन और उत्खनन हो रहा है"-स्थानीय ग्रामीण
मृत शिक्षिका के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जाम को हटवा कर रास्ता साफ करा दिया गया है. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है. दोषी चालक की गिरफ्तारी कर उस पर कार्रवाई की जाएगी"- पंकज सैनी, ओबरा थाना प्रभारी