बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीपीएससी की परीक्षा में औरंगाबाद के साकेत कुमार ने मारी बाजी - Saket Kumar of Aurangabad

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में औरंगाबाद के साकेत कुमार ने सफलता हासिल की है. उन्हें 310 वीं रैंक हासिल हुई है.

साकेत कुमार को बीपीएसकी परीक्षा में मिली 310 वी रैंक
साकेत कुमार को बीपीएसकी परीक्षा में मिली 310 वी रैंक

By

Published : Aug 4, 2022, 6:51 PM IST

औरंगाबाद : जिले के होनहार छात्र साकेत कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की 66 वीं परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. साकेत जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 31 के गंगटी गांव के रहने वाले हैं. साकेत ने बीपीएससी में 310 वीं रैक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

परिवार वाले ही नहीं गांव वाले भी मना रहे जश्न : साकेत की इस सफलता पर परिवार के लोग ही नहीं उनके गांव के लोग भी उल्लासित हैं और जश्न मना रहे हैं. साकेत ने अपनी इस सफलता में परिवार के सभी सदस्यों की प्रेरणा और उनका योगदान बताया है. साथ ही कहा कि लगन और कठिन परिश्रम ही सफलता की सीढ़ी है. दृढ़ इच्छाशक्ति से कठिन रास्ते भी आसान लगने लगते हैं. उनकी तैयारी अभी जारी है. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा की परीक्षा में क्वालीफाई कर देश और राज्य की सेवा करना है.

ये भी पढ़ें :- पहले ही प्रयास में मोनिका श्रीवास्तव महिला वर्ग में बनीं BPSC टॉपर, प्राइवेट जॉब करते हुए पाया मुकाम



परिवार के सदस्यों की हौसला अफजाई और मेहनत से मिली सफलता: साकेत का कहना है कि परिवार के सभी सदस्यों की ओर से लगातार हौसला अफजाई करते रहने और इसके साथ-साथ कड़ी मेहनत से यह सफलता उन्हें प्राप्त हुई है. उनके पिता सुरेन्द्र सिंह ने भी बेटे की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें :- BPSC में सुधीर कुमार बने टॉपर, बहन बोलीं- रक्षाबंधन से पहले ही भाई ने दे दिया सबसे महंगा गिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details