औरंगाबाद : जिले के होनहार छात्र साकेत कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की 66 वीं परीक्षा में कामयाबी हासिल की है. साकेत जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 31 के गंगटी गांव के रहने वाले हैं. साकेत ने बीपीएससी में 310 वीं रैक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.
परिवार वाले ही नहीं गांव वाले भी मना रहे जश्न : साकेत की इस सफलता पर परिवार के लोग ही नहीं उनके गांव के लोग भी उल्लासित हैं और जश्न मना रहे हैं. साकेत ने अपनी इस सफलता में परिवार के सभी सदस्यों की प्रेरणा और उनका योगदान बताया है. साथ ही कहा कि लगन और कठिन परिश्रम ही सफलता की सीढ़ी है. दृढ़ इच्छाशक्ति से कठिन रास्ते भी आसान लगने लगते हैं. उनकी तैयारी अभी जारी है. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा की परीक्षा में क्वालीफाई कर देश और राज्य की सेवा करना है.
ये भी पढ़ें :- पहले ही प्रयास में मोनिका श्रीवास्तव महिला वर्ग में बनीं BPSC टॉपर, प्राइवेट जॉब करते हुए पाया मुकाम