औरंगाबाद: जिले के कॉपरेटिव बैंक परिसर में राज्य सरकार के जरिए सहकार भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 2.52 करोड़ 93 हजार रुपये का बजट पास हुआ है.
बुधवार को कॉपरेटिव के जिलाध्यक्ष ने भूमि पूजन कर इसकी शुरूआत की. भवन निर्माण को एक साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
दो मंजिला होगा भवन
राज्य सरकार कॉपरेटिव बैंक परिसर में सहकार भवन बनाने जा रही है. बुधवार को कॉपरेटिव के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने भूमि पूजन कर इसकी शुरूआत की. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस भवन के निर्माण के लिए 2.52 करोड़ 93 हजार का बजट पास किया है. यह भवन दो मंजिला होगा. जोकि 3000 स्क्वायर फीट में बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने भवन निर्माण को एक साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
कॉपरेटिव बैंक परिसर में बनेगा सहकार भवन हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा भवन
उन्होंने बताया कि सहकार भवन हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा. जिला सहकारिता कार्यालय, सहायक निबंधन कार्यालय और जिला अंकेक्षक कार्यालय सभी एक ही छत के नीचे होगें. इस भवन के बनने से किसान को सहूलियत होगी. इससे किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपल्बध होंगी.