औरंगाबाद:कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से देशभर में लॉक डाउन है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी ह रही है. वहीं, सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है. ऐसे में जिले के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार के दिहाड़ी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.
सदर SDPO ने दिहाड़ी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का किया वितरण - कोरोना वायरस
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व मे भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से 130 घरों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव कैसे हो उसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की.
दिहाड़ी मजदूरों के बीच राशन वितरण
बता दें कि लॉक डाउन के आदेश के बाद लोग जिला प्रशासन की अपील का पालन कर घरों में हैं. लेकिन लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर जो घर से नहीं निकल पा रहे हैं. उनके सामने भूखमरी की स्थिती आ गई है. हालांकि शहर के लगभग आधे दर्जन समाज सेवक और संस्थाओं की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरित किये जा रहे हैं. साथ ही शहर के विभिन्न मुहल्लों में लॉक डाउन के दिन से लंगर की व्यवस्था कर हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहे हैं.
130 घरों में खाद्य सामग्री का वितरण
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व मे भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से 130 घरों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव कैसे हो उसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की.