बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: युवक की इलाज के दौरान मौत से फैली कोरोना वायरस की अफवाह - Death from corona

इलाज के दौरान युवक की मौत को लेकर डॉक्टर ने कहा कि सांस फूलने की शिकायत के बाद इसकी मौत हुई है. इसी कारण से मुझे कोरोना के लक्षण लगे. लेकिन सिविल सर्जन ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. तब तक इसे कोरोना से हुई मौत नहीं कह सकते.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Mar 6, 2020, 7:57 AM IST

औरंगाबाद:जिले में एक युवक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत को कोरोना वायरस से हुई मौत बताया गया. जिसके बाद इस खबर पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रेस वार्ता किया. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि मौत के कारणों का पता चलने तक इसे कोरोना से हुई मौत नहीं कह सकते.

कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देश

मृत युवक बंटी कुमार जहानाबाद के सराय रोड का रहने वाला था. उसके पिरजन ने बताया कि वो वीडियोग्राफी का काम करता था. इसी क्रम में वो एक वीडियोग्राफी करने गया हुआ था. जहां अचानक से उसकी तबीयत खराब होने लगी. सांस फूलने की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.

पेश है रिपोर्ट

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा खुलासा
इलाज करने वाले सदर अस्पताल के डॉक्टर साकेत कुमार ने कहा कि सांस फूलने की समस्या के कारण उसकी मौत हुई तो लगा कि शायद कोरोना के लक्षण हो सकते हैं. इसी कारण से कहा कि कोरोना के कारण मौत हुई है. लेकिन इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली ने कहा कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. जब तक मौत के कारणों का पता नहीं चलता तब तक इसे कोरोना से हुई मौत नहीं कह सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details