बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब के नशे में पिस्टल लहराना और हंगामा करना पड़ा महंगा, पहले लोगों ने पीटा फिर पुलिस ने दबोचा - Viratpur Mohalla

शराब के नशे में पिस्टल लहराना 4 युवकों को भारी पड़ गया. ये चारों नगर थाना के विरातपुर मोहल्ला में हंगामा कर रहे थे.

शराब के नशे में हंगामा

By

Published : Sep 2, 2019, 9:28 AM IST

औरंगाबादःशराब के नशे में पिस्टल लहराना 4 युवकों को भारी पड़ गया. ये चारो नगर थाना के विरातपुर मोहल्ला में पिस्टल लहरा रहे थे. इतना ही नहीं शराब के नशे में चूर होकर ये लोग इलाके में भद्दी गालियां भी देने लगे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.

युवक की बेरहमी से पिटाई
स्थानीय लोगों ने बताया की शराब के नशे में चार लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. शोरगुल और हो हंगामा देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और उस युवक को छुड़वाया. बाद में इन चारों की जमकर धुनाई की. बाद में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

अस्पताल में घायल युवक और बयान देते परिजन

मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया
सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन चारों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल ले गई है. चारों युवकों की पहचान अमन, रौशन, विष्णु और रंजन के रूप में हुई है. जो नगर थाना के विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details