औरंगाबाद: समाहरणालय के पास रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की छत की सीलिंग सोमवार को अचानक टूटकर गिर गई. जिससे काउंटर पर रखे गए कंप्यूटर और प्रिंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. छत की सीलिंग गिरने से काउंटर के अंदर चारों तरफ गिट्टी और प्लास्टर बिखर गए.
औरंगाबाद: रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की छत की सीलिंग टूटकर गिरी, हो सकता था बड़ा हादसा - औरंगाबाद के समाहरणालय
सामानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से ठप हो गया. जिसके कारण टिकट लेने आये यात्रियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से हुआ ठप
इसकी जानकारी यहां पदस्थापित कर्मी को तब लगी, जब उन्होंने टिकट काटने के लिए काउंटर के शटर को उठाया. उन्होंने देखा कि छत की सीलिंग से टूटकर गिरे मलवे सभी तरफ बिखरे पड़े हैं और वहां बैठने की जगह तक नहीं है. सामानों के क्षतिग्रस्त हो जाने से सोमवार को रिजर्वेशन काउंटर का काम पूरी तरह से ठप हो गया. जिसके कारण टिकट लेने आये यात्रियों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
हो सकता था बड़ा हादसा
औरंगाबाद अनुग्रह नारायण स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि छत की सीलिंग के टूटे होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई थी. इसके बावजूद इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. अगर अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेकर इसकी मरम्मत करवाई होती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. गनीमत ये रही कि छत की सीलिंग उस वक्त टूट कर गिरी जब टिकट काउंटर पर कोई नहीं था. यदि टिकट काउंटर पर कर्मी रहते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.