बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः विदेशी पर्यटक से लूट मामले में चारों दोषियों को 10 साल की सजा - aurangabad news

लूटपाट के मामले में जम्होर कांड संख्या 60/19 के रूप में 18 मई को केस दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिला प्रशासन ने इस मामले में जल्द से जल्द फैसला सुनाने का अनुरोध न्यायालय से किया था.

aurangabad
कोर्ट ने सुनाया 10 साल की सजा

By

Published : Nov 28, 2019, 7:45 PM IST

औरंगाबादः जिला और सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा की अदालत में विदेशी पर्यटक से मारपीट और लूट करने वाले 4 दोषियों को सजा सुनाई गई है. चारों दोषियों को 10 साल की कैद और 5 हजार जुर्माना सजा के रूप में सुनाई गई है.

विदेशी पर्यटक से मारपीट और लूट का मामला
गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के रेलवे स्टेशन के पास भ्रमण पर आए पोलैंड के पर्यटक कोजा के साथ जम्होर थाना के टिमल बीघा के पास कुछ अपराधियों ने लूटपाट की नियत से मारपीट की थी. जिसमें पर्यटक जख्मी हो गया था. वहीं लूटपाट के मामले में जम्होर कांड संख्या 60/19 के रूप में 18 मई को केस दर्ज की गई थी.
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिला प्रशासन ने इस मामले में जल्द से जल्द फैसला सुनाने का अनुरोध न्यायालय से किया था.

विदेशी पर्यटक से लूट के मामले

चारों दोषियों को 10 साल की सजा
एडवोकेट नागेंद्र सिंह ने बताया कि 6 माह तक चली सुनवाई के दौरान टिमल बीघा निवासी गुड्डू मेहता, फुलेंद्र मेहता, तिलकेश्वर मेहता और विनोद मेहता को जिला जज शिव गोपाल मिश्रा ने धारा 395 और 307 के तहत दोषी पाया है. इन पर
धारा 395 के तहत 10 वर्ष कैद की सजा और 5 हजार जुर्माना की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details