बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के बाद ड्यूटी Join करने डेहरी जा रहे MR की बाइक दुर्घटना में मौत, तेल टैंकर ने रौंदा - औरंगाबाद में टैंकर ने बाइक सवार काे कुचला

जिले के बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएच 2 पर बुधवार की शाम बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई. दशहरे की छुट्टी में गांव आया था. छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी जॉइन करने डेहरी जा रहा था, तभी जीटी रोड पर बारुण में केशव मोड़ के समीप तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उसे रौंद दिया.

MR
MR

By

Published : Oct 19, 2022, 10:57 PM IST

औरंगाबादः जिले के बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड एनएच 2 पर बुधवार की शाम बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के बरपा गांव निवासी नवल किशोर शर्मा का 39 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार ओम था. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में रहकर एमआर का काम करता था.

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में गिट्टी सप्लाई करने गए हाइवा चालक की करंट लगने से मौत

घटनास्थल पर हो गयी मौतः दशहरे की छुट्टी में गांव आया था. छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी जॉइन करने डेहरी जा रहा था, तभी जीटी रोड पर बारुण में केशव मोड़ के समीप तेज रफ्तार तेल टैंकर ने उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने तेल टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची बारुण थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.

शव परिजनों को सौंपाः जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक का एक छोटा सा बेटा है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details