औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया कनबेहरी के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दर्जनभर यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.
औरंगाबाद: यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, दर्जनभर घायल - Private bus overturns in Aurangabad
बालूगंज से औरंगाबाद आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
एनएच-2 पर हुए इस सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा. यहां चिकित्सकों ने 3 की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यात्रियों से भरी बस बालूगंज से औरंगाबाद को आ रही थी.
- एक महिला और एक बच्चे की मौत
- घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई.
- मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.
हादसे के बाद हाईवे हुआ जाम
औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार साह ने बताया कि सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. उनके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था का किया जा रहा है. घटनास्थल पर दो की मौत हो गई है. घटना के बाद सड़क जाम को बहाल किया जा रहा है.