औरंगाबाद:बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार (road accident in Aurangabad) जारी है. रोजाना कहीं ना कहीं तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है. ताजा घटना में बिहार के औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों की जान ले ली. घटना के मृतक परिवार के घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
aurangabad news: तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत - road accident in Aurangabad
औरंगाबाद में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई.घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत :मिली जानकारी के अनुसारजिले में इन दिनों बेलगाम वाहनों के कारण जीटी रोड पर हर दिन कहीं ना कहीं मौत हो रही है. ताजा मामला शहर के कामा बिगहा मोड़ की है. जहां एक बाइक पर सवार होकर जा रहे 2 बाइक सवारों को ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है. फिलहाल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है.
मृतकों की नहीं हुई पहचान :बताया जा रहा है किनगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक कहां के है इसकी जानकारी अभी तक नही हो सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक ओवरब्रिज की तरफ से आ रहे थे तभी लारा हीरो एजेंसी के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस मृतकों के पहचान में जुट गई है.