औरंगाबाद: जिले में एक बार फिररफ्तार का कहरदेखने को मिला. तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ससुर गंभीर रूप से घायल है. आनन-फानन में बारुण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमुहार मेडिकल कॉलेज रेफर किया. घटना बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर सिंदूरिया गांव के पास की है. मृतक की पहचान सिंदुरिया ग्राम निवासी सन्ध्या देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में दिखा नक्सलियों के बंद का असर, नहीं खुले बाजार
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सिंदुरिया ग्राम निवासी राजदेव पासवान अपनी बहू सन्ध्या देवी के साथ बारुण बाजार कर शाम को अपने घर साइकिल से लौट रहे थे. जिसमें रोड क्रॉस करने के दौरान वह अज्ञात कार की चपेट में आ गये. जिससे राजदेव पासवान बुरी तरह से घायल हो गये है, जबकि उनकी बहू सन्ध्या देवी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद के दाउदनगर में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की गई जान
घटना की सूचना पाते ही बारुण थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. बारुण थाना पुलिस ने मृतक के शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया.