बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मदनपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत, विरोध में एनएच-2 जाम - मृतक छात्र सचिन कुमार

मदनपुर थाना क्षेत्र में मिठईयां गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार पांचवी कक्षा मासूम छात्र को टक्कर मार दी. इस घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है.

Aurangabad
ट्रैक्टर से कुचलकर साईकिल सवार छात्र की मौत

By

Published : Mar 5, 2021, 5:42 PM IST

औरंगाबाद: मदनपुर थाना क्षेत्र में मिठईयां गांव के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर चलाक ने साइकिल चला रहे पांचवी कक्षा के एक मासूम छात्र को टक्कर मार दी. इस घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्र सचिन कुमार (10वर्ष) मंझौलिया गांव निवासी सीताराम यादव का पुत्र है.

पढ़े:यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी को बर्खास्त करने को लेकर विधानमंडल में हंगामा, बोले CM नीतीश- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला

सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक सचिन कुमार ट्यूशन पढ़ने मिठईयां गांव जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ईंट से लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-2 को दोनों ओर से जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने की सड़क जाम

पुलिस ने खुलवाया जाम
वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ने आक्रोशितों लोगों को समझाया और उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक सचिन के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details