बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक की जोरदार टक्कर से बस के उड़े परखच्चे, एक की मौत, कई घायल - bus Passenger Injured

रांची से बिहिया जा रही एक बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. वहीं, कई घायलों का इलाज चल रहा है.

दुर्घटनाग्र्स्त बस

By

Published : Aug 8, 2019, 7:08 PM IST

औरंगाबाद: जिले में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से भीषण दुर्घटना हुई है. इस टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में एक की मौत और दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला जिले के मदनपुर थाना अन्तर्गत दर्जी बीघा के पास एनएच-2 का है. बताया जा रहा है कि इस मार्ग से एक बस रांची से बिहिया जा रही थी. इस दौरान बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इससे मौके पर ही बस खलासी की मौत हो गई. वहीं, आधे दर्जन लोग घायल गये. इनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

घायल यात्री का बयान

घायलों को किया गया रेफर
मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि बस रांची से बिहिया जा रही थी. इस दुर्घटना में ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मारी है. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details