बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः RLSP शिक्षा और रोजगार के लिए 24 जनवरी को लगाएगी मानव कतार - aurangabad News

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शिक्षा और रोजगार के लिए 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बिहार के हर सरकारी विद्यालय के सामने मानव कतार लगाएगी.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Jan 21, 2020, 4:33 AM IST

औरंगाबादः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन जीवन हरियाली योजना के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा औरंगाबाद सहित प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी विद्यालय के सामने शिक्षा और रोजगार के सवाल पर मानव कतार का लगाने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने दी.

शिक्षा और रोजगार के सवाल पर मानव कतार
वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शिक्षा और रोजगार के सवाल पर नीतीश कुमार के पाखंड को उजागर करने के लिए यह मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने केवल प्रवचन दिया है, सुशासन का वचन नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के छात्र और युवा विरोधी रवैया के खिलाफ इस मानव कतार का आयोजन किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

'मानव कतार में होगी जन भागीदारी'
वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के आह्वान पर 19 जनवरी को बनी मानव श्रृंखला में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया गया था. स्कूलों के बच्चों को सड़कों पर खड़ा किया गया. लेकिन 24 जनवरी के मानव कतार में आम जनता की भागीदारी होगी और लोग अपने स्वेच्छा से आकर कतार में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details