औरंगाबाद:भारत बंद को लेकर नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और महागठबंधन के नेता रमेश चौक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान आवागमन को ठप कर दिया है. इस बंद में औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह, गोह विधायक भीम कुमार सिंह, रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन अपने समर्थकों के साथ रमेश चौक पर डटे हैं.
औरंगाबाद में दिखा भारत बंद का असर, RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - औरंगाबाद में प्रदर्शन
औरंगाबाद में भारत बंद को लेकर नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और महागठबंधन के कार्यकर्ता रमेश चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारत बंद का असर
नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों और विपक्षी दलों की तरफ से आहूत भारत बंद का औरंगाबाद में भी असर देखने को मिल रहा है. जहां शहर के रमेश चौक को जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया गया है. वहीं, राजद और वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने एनएच-2 को जाम कर दिया है. एनएच-2 पर जाम की वजह से दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कृषि कानून को वापस लेने की मांग
जिले के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तब तक महागठबंधन के लोग किसान के साथ हैं. वहीं, आरजेडी विधायक भीम कुमार सिंह और रफीगंज विधायक नेहालउद्दीन ने भी काले कानून का विरोध किया और बंद समर्थक के साथ रमेश चौक पर जमकर नारेबाजी की. बंद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर और नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग भी कर रहे थे.