बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासी गरीबों को रोजगार देने की जगह BJP कर रही है रैली, थाली बजाकर करेंगे विरोध- RJD - बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह

राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि विरोध स्वरूप खाली थाली, गिलास, कटोरा लेकर सभी गांवों में घर-घर में बजाया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालयों के अलावा सभी घरों के दरवाजे पर लोग खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को गति देंगे.

RJD_
RJD_

By

Published : Jun 7, 2020, 8:27 AM IST

औरंगाबादःजिले में राजद के कार्यकर्ता रविवार को बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में थाली, कटोरा और गिलास बजाओ कार्यक्रम करेंगे. ये कार्यक्रम रविवार को सुबह 11 बजे दिन में किया जाएगा.

बीजेपी की वर्चुअलरैली का राजद कर रहा विरोध
राजद उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने बताया कि इस दौरान राजद पूरे बिहार में थाली, गिलास और कटोरा बजाकर उनके चुनावी अभियान का विरोध करेगा. वहीं, उन्होंने बताया कि देश में मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे हैं. उनके पास आज काम नहीं है, घर में भुखमरी की स्थिति है. ऐसी स्थिति में सबसे पहले उन्हें स्थापित करने की जरूरत थी, ना कि चुनावी रैली की. इसलिए पार्टी उनकी रैली का विरोध करेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

विरोध में राजद कार्यकर्ता बजाएंगे थाली
राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि विरोध स्वरूप खाली थाली, गिलास, कटोरा लेकर सभी गांवों में घर-घर में बजाया जाएगा. राजद के कार्यालयों के अलावा सभी घरों के दरवाजे पर लोग खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को गति देंगे. उन्होंने भाजपा के चुनाव अभियान को गरीबों का अपमान बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details