औरंगाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के बाद उन्हें जानने वाले अलग-अलग तरीके से याद कर रहे हैं. मनरेगा से जोड़कर उनकी खूब चर्चा हो रही है. इस बहाने सरकार और विपक्ष राजनीति भी करने लगी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि लोगों की गरीबी और बेरोजगारी को जितना करीब से आरजेडी महसूस कर सकता है, उतना कोई अन्य दल नहीं. यही कारण है कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली योजना आरजेडी की देन है.
'आरजेडी को सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली योजना का श्रेय'
डॉ. कांति सिंह सोमवार को ओबरा पहुंचे थे. जहां ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और जेडीयू रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए स्वीकार कर रही है कि मनरेगा दुनिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली संस्था है और इससे भारत के करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है. कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में इस योजना का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू के बहाने ही सही बीजेपी और जेडीयू ने स्वीकार तो किया कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली योजना आरजेडी की देन है.