बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद रेल हादसा में मृतक के परिजनों के लिए राजद ने की मुआवजा की मांग

औरंगाबाद ट्रेन हादसा को लेकर औरंगाबाद राजद इकाई ने शोक जताया. मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की.

राजद प्रवक्ता रमेश यादव
राजद प्रवक्ता रमेश यादव

By

Published : May 10, 2020, 12:57 PM IST

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर मजदूरों की मौत पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. जिले के राजद इकाई ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है. राजद प्रवक्ता रमेश यादव ने कहा कि रेल हादसे में मरे मध्य प्रदेश के मजदूरों को केंद्र सरकार ने ही पैदल जाने पर विवश किया.


महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए भीषण रेल दुर्घटना से 16 मजदूरों के कटकर मौत होने पर औरंगाबाद के राजद इकाई ने शोक जताया है. राजद प्रवक्ता रमेश यादव ने कहा कि इसके लिए केंद्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश की सरकार भी दोषी है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. सरकार के तरफ से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एक तरफ विदेशों में फंसे सरकार के रहनुमाओं को विशेष विमान से वापस लाया जा रहा है, वहीं, दूसरी तरफ देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को मरने पर विवश किया जा रहा है.

'राजद विवश होकर आंदोलन करेगी'

राजद प्रवक्ता ने कहा कि लोग पैदल 2 हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय करके अपने घर लौट रहे हैं. उन्हें रास्ते में न ही खाने की और न ही रात्रि में विश्राम की सुविधा सरकार के तरफ से दी जा रही है. राजद मांग कर रही है कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे सभी गरीब प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए. ऐसा नहीं करने पर राजद विवश होकर आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details