बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: बंद के दौरान हिंसा से प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे RJD नेता सुरेश पासवान - घर में घुसकर मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज, कुरैशी मोहल्ला, कसाई मोहल्ला और पठान टोली में बिहार बंद के दौरान पथराव हुआ. इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान इन इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने लोगों के घर में घुसकर मारपीट की.

Aurangabad
जायजा लेने पहुंचे RJD प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Dec 22, 2019, 9:59 PM IST

औरंगाबाद: जिले में बिहार बंद के दौरान हुए प्रदर्शन के बाद राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान इन इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों का निरीक्षण किया. डॉ. सुरेश पासवान ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ना है. न की तोड़फोड़ करना है.

इलाकों का जायजा लेने पहुंचे राजद नेता
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज, कुरैशी मोहल्ला, कसाई मोहल्ला और पठान टोला में बिहार बंद के दौरान पथराव हुआ. इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान इन इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. इन इलाकों में पहुंचकर उन्होंने यहां के लोगों से मुलाकात की. लोगों ने पुलिस के ऊपर मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस ने लोगों के घर में घुसकर मारपीट की. घर का सभी सामान सहित सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी तोड़ दिया.

जायजा लेने पहुंचे RJD प्रदेश उपाध्यक्ष

'पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग'
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर में तोड़फोड़ किया था. तो आरजेडी की तरफ से उनके ऊपर कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन या पुलिस का काम पथराव में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ना है, न की तोड़फोड़ करना है. साथ ही कहा कि इस मामले में उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करने और शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details