बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का अनोखा प्रदर्शन, बंद ट्रैक्टर को खींचकर किया पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि का विरोध - petroleum price hike

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा डीजल और पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला. यह जुलूस गांधी मैदान से लेकर रमेश चौक तक पहुंचा. साथ ही प्रतीक के रूप में ट्रैक्टर को रस्सी से खींच कर नाराजगी जताई.

RJD
RJD

By

Published : Jun 28, 2020, 9:12 PM IST

औरंगाबाद:आरजेडी की औरंगाबाद इकाई ने देश में लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. डीजल की बढ़ी हुई कीमत को किसानों पर बोझ बताया, साथ ही प्रतीक के रूप में ट्रैक्टर को रस्सी से खींच कर नाराजगी जताई.

'किसानों पर लगातार बोझ बढ़ा रही है केंद्र सरकार'
आरजेडी जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर लगातार बोझ बढ़ा रही है. खेती के समय में 15 दिनों के अंदर डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से किसान काफी दुखी हैं. कृषि प्रधान देश में किसानों की अनदेखी कर शासन चलाना ही नरेंद्र मोदी की नीति है. केंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है.

प्रदर्शन करते आरजेडी के नेता

'पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मूल्यवृद्धि देश से गद्दारी'
सुरेश मेहता ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही मूल्यवृद्धि को देश से गद्दारी बताया. उन्होंने कहा कि कि जब कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही थी, तो नरेंद्र मोदी सरकार ने ये बहाना बना दिया कि ये तेल कंपनियों के हाथ में है. आज जब पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमत काफी कम हो गई है, ऐसी स्थिति में तेल के दाम घटाने के बजाए दाम बढ़ाना देश के साथ गद्दारी है.

गांधी मैदान से रमेश चौक तक प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा डीजल और पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ शहर में जुलूस निकाला. यह जुलूस गांधी मैदान से लेकर रमेश चौक तक पहुंचा. प्रदर्शन में शामिल उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल ने बताया कि सरकार को न तो गरीबों की फिक्र है, न ही मध्यम वर्ग की. डीजल की कीमत बढ़ने से सभी सामानों पर असर पड़ता है. माल ढुलाई महंगी होगी तो सारा सामान महंगा हो जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

केंद्र और बिहार की सरकार पर आरोप
उदय उज्ज्वल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता के लोभ में किसानों को भूल गए हैं. यूपीए की सरकार में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी, मगर बाजारू मूल्य कम था. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई है फिर भी केंद्र और बिहार की सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के बाजार मूल्य में वृद्धि कर रही है. जिससे खासकर मध्यम वर्गीय व्यवसाई , किसान और गरीब लोगों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details