बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः आरजेडी कार्यकर्ताओं ने NH जामकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - RJD workers arrested in aurangabad

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह कानून देश और समाज दोनों को बांटने वाला काला कानून है. इसलिए बिना विलंब किए इस कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

aurangabad
बिहार बंद

By

Published : Dec 21, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 2:58 PM IST

औरंगाबादःआरजेडी की ओर से सीएए और एनआरसी के विरोध में बिहार बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को जाम कर दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, कई कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई है.

प्रदर्शन करते लोग

'देश और समाज को बांटने वाला है कानून'
पूर्व विधायक नेहालउद्दीन और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रमेश चौक पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह कानून देश और समाज दोनों को बांटने वाला काला कानून है. इसलिए बिना विलंब किए इस कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

ये भी पढेंः पटना सिटी में RJD कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, ट्रैक पर किया जमकर प्रदर्शन

कई आरजेडी कार्यकर्ता गिरफ्तार
वहीं, नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया गया था, पुलिस की टीम ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वरीय अधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details