औरंगाबाद:ओबरा से आरजेडी विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली योजना के कार्यान्वयन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना से आहार, पिंड और पोखर किनारे बसे दलितों और गरीबों को पूरी तरह से उजाड़ने की साजिश हो रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब पूरी तरह से सीएम की जानकारी में हो रहा है.
चहेते लोगों को ठेका देकर फंड में लूट-खसोट
ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि सरकार अपने लोगों को ठेका देकर उन्हें लाभान्वित कर रही है. इस योजना के जरिये करोड़ों रुपए की लूट की जा रही है. इसका सीधा लाभ मुख्यमंत्री के चहेते ठेकेदारों को मिल रहा हैं. चुनावी वर्ष में पैसा बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.