बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जल जीवन हरियाली' अभियान के जरिए गरीबों को उजाड़ने में लगी है सरकार- RJD - जल जीवन हरियाली योजना

सीएम के जल-जीवन-हरियाली योजना पर विपक्ष ने फिर सवाल उठाए हैं. ओबरा से आरजेडी विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने इस योजना को आहर, पिंड और अन्य सरकारी जगहों से गरीबों और दलितों को उजाड़ने की साजिश बताया है.

aurangabad
aurangabad

By

Published : Feb 13, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Feb 13, 2020, 10:44 AM IST

औरंगाबाद:ओबरा से आरजेडी विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली योजना के कार्यान्वयन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना से आहार, पिंड और पोखर किनारे बसे दलितों और गरीबों को पूरी तरह से उजाड़ने की साजिश हो रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब पूरी तरह से सीएम की जानकारी में हो रहा है.

चहेते लोगों को ठेका देकर फंड में लूट-खसोट
ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि सरकार अपने लोगों को ठेका देकर उन्हें लाभान्वित कर रही है. इस योजना के जरिये करोड़ों रुपए की लूट की जा रही है. इसका सीधा लाभ मुख्यमंत्री के चहेते ठेकेदारों को मिल रहा हैं. चुनावी वर्ष में पैसा बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

वीरेंद्र कुमार सिन्हा, विधायक, ओबरा

आहार उड़ाही के नाम पर काटे जा रहे हैं पेड़
वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि आहार उड़ाही के नाम पर धड़ल्ले से हरे-भरे पेड़ काटे जा रहे हैं. इससे यह भी साबित होता है कि यह योजना जल-जीवन-हरियाली ना होकर हरियाली उजाड़ने की योजना है.

पेश है रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-ग्राउंड रिपोर्ट : यहां सिर्फ दिखाने के लिए लगी हैं बोरिंग मशीनें, सिंचाई में किसानों को हो रही परेशानी

Last Updated : Feb 13, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details