औरंगाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कांति सिंह ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आड़े हाथों लिया है. लालू की ब्रांड वैल्यू को जीरो बताए गए सुमो के बयान पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. डॉ. कांति सिंह ने कहा कि सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-शाम लालू यादव का नाम लेते हैं. लेकिन कहते हैं कि उनका ब्रांड वैल्यू जीरो है. दरअसल उनके पास इस चुनाव में बताने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए लालू यादव का नाम दिन भर लेते हैं रहते हैं.
डॉ. कांति सिंह ने बताया कि सत्ता पक्ष की दोनों पार्टियां जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी झूठ का सहारा लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के स्वच्छ और साफ छवि को बदनाम करने के लिए पूर्णिया हत्याकांड में उनके नाम को जबरदस्ती घसीटा गया था. जबकि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार ने बिहार में कोई काम नहीं किया है, जिस कारण वे लगातार लालू यादव के नाम को लेते रहते हैं. ताकि लोगों को ध्यान भटकाया जा सके.